English | Hindi



पंजीकरण संबंधित

शासन में संविदा/नियमित नियुक्ति की तलाश कर रहे उम्‍मीदवार सीपीसीटी परीक्षा में भाग लेकर अपना स्‍कोर कार्ड प्राप्‍त कर सकते है। यह स्‍कोर कार्ड सरकारी क्षेत्र के नियोक्‍ताओं द्वारा कम्‍प्‍यूटर एवं टाइपिंग प्रवीणता तथा उम्‍मीदवार के संबद्ध कौशल के आंकलन हेतु किया जायेगा।

म.प्र.शासन के सामान्य प्रशासन विभाग के परिपत्र क्रं C3-15/2014/1/3 dated 26 February 2015 अनुसार राज्‍य शासन के विभिन्‍न विभागों/ संस्‍थाओं/ कार्यालयों में डाटा एंट्री आपरेटर, आईटी आपरेटर, सहायक ग्रेड-3, शीघ्रलेखक, स्टेनो टायपिस्ट तथा इसी प्रकार के अन्य लिपिकीय स्‍तर के पदों पर संविदा/नियमित नियुक्तियों के लिए कंप्यूटर दक्षता प्रमाणीकरण परीक्षा (CPCT) स्कोर कार्ड धारित करना भी अनिवार्य किया गया है

CPCT परीक्षा कि अवधि 120 मिनट है जिसका आंकलन दो वर्गों में होता है तथा दोनों वर्ग आवश्‍यक है।

वर्ग 01 - MCQ (मल्टी च्वाइस प्रश्न) - 75 मिनट के बहु विकल्‍पीय प्रश्‍न.

वर्ग 02 - टाइपिंग कौशल

वर्ग 02 (भाग-1) - अंग्रेजी टाइपिंग - टाइपिंग टेस्‍ट 15 मिनट्स में टाईप करने के लिए उपलब्ध होगा

वर्ग 02 (भाग-2) - हिंदी टाइपिंग - टाइपिंग टेस्‍ट 15 मिनट्स में टाईप करने के लिए उपलब्ध होगा

वह उम्मीदवार जो सीपीसीटी परीक्षा में सममिलित होने की रुचि रखते है वह सीपीसीटी कि आधिकारिक वेबसाइट www.cpct.mp.gov.in. से पंजीकरण कर सकते हैं, पंजीकरण करने कि प्रक्रिया इस प्रकार है:

1. प्रोफाइल बनने हेतु पंजीकरण करे ।

2. पंजीकरण उपरान्त प्राप्त यूजर आईडी और पासवर्ड के साथ लॉगिन करे।

3. फ़ार्म में आवश्यक विवरण भरें तथा परीक्षा शुल्क का ऑनलाइन भुगतान कर अवेदन करे।

उम्मीदवार दवारा प्रोफाइल बनाने पर यूजर आईडी और पासवर्ड उम्मीदवार के पंजीकृत मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर प्राप्त होगा। उम्मीदवार इस यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके आवेदन फार्म में विवरण भरें तथा परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाइन कर सकते हैं।

पासवर्ड नहीं मिलने या खोने की स्थिति में, मौजूदा उपयोगकर्ता लॉगिन पृष्ठ पर पासवर्ड भूल पर क्लिक करें तथा अपना 10वीं या 12 वीं का अनुक्रमांक और एक कैप्चा स्ट्रिंग प्रविष्ट करे जिसके उपरांत पासवर्ड उपयोगकर्ता के पंजीकृत ईमेल आईडी तथा एसएमएस के माध्यम से पंजीकृत मोबाइल पर भेजा जाएगा ।

उम्मीदवार जिसने सीपीसीटी परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वह एक संपादन आवेदन सुविधा का अनुरोध कर सकता है। उम्मीदवार का नाम, आधार संख्या, 10वीं रोल नंबर, 12वीं रोल नंबर, जन्म तिथि, परीक्षा तिथि, पसंदीदा परीक्षा स्थान को छोड़कर आवेदन पत्र के सभी क्षेत्रों को संपादित करने के लिए यह सुविधा प्रदान की जाएगी।

यह सुविधा सीपीसीटी पोर्टल पर नोटिस बोर्ड पर प्रदर्शित आवेदन पत्र के बंद होने के बाद 2-3 दिनों तक प्रदान की जाती है। इन तिथियों के उपरांत; कोई संपादन सुविधा प्रदान नहीं की जाएगी।

संपादन आवेदन सुविधा हेतु सीपीसीटी पोर्टल पर रु. 50/- (केवल पचास) प्रति अनुरोध का भुगतान करना होगा ।

उम्मीदवार जिसने सीपीसीटी परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वह एक संपादन आवेदन सुविधा का अनुरोध कर चयनित की-बोर्ड को संशोधित कर सकते हैं ।

यह सुविधा सीपीसीटी पोर्टल पर नोटिस बोर्ड पर प्रदर्शित आवेदन पत्र के बंद होने के बाद 2-3 दिनों तक प्रदान की जाती है। इन तिथियों के उपरांत; कोई संपादन सुविधा प्रदान नहीं की जाएगी।

संपादन आवेदन सुविधा हेतु सीपीसीटी पोर्टल पर रु. 50/- (केवल पचास) प्रति अनुरोध का भुगतान करना होगा ।

यह अनुशंसा की जाती है कि भविष्य में संदर्भ के लिए अवेदक अपने ऑनलाइन आवेदन फार्म का प्रिंट आउट ले कर रखे । उम्मीदवार अपनी फीस भुगतान रसीद का भी प्रिंट आउट ले कर रखे जो किसी विसंगति के मामले में आयोग द्वारा प्रस्तुत करने हेतु यचना कि जा सकती है |

हिंदी टाइपिंग परीक्षा हेतु रेमिंगटन (Remington Gail ) और इंस्क्रिप्ट (In script) कीबोर्ड लेआउट उपलब्ध है |



परीक्षा शुल्क संबंधित

सीपीसीटी में सम्मलित होने हेतु परीक्षा शुल्क रु 660/- (छह सौ साठ है), शुल्क में GST कर शामिल है |

निम्न माध्यम द्वारा सीपीसीटी परीक्षा शुल्क का भुगतान किया जा सकता है :

1.PayGov और BillDesk भुगतान गेटवे - सीपीसीटी पोर्टल पर उपलब्ध PayGov और BillDesk गेटवे के माध्यम से नेट बैंकिंग / क्रेडिट / डेबिट कार्ड के द्वारा ऑनलाइन भुगतान करने की सुविधा उपलब्ध है । गेटवे द्वारा ऑनलाइन भुगतान करने पर गेटवे प्रभार / संबंधित बैंक का नेट बैंकिंग शुल्क अतिरिक्त लागू होगा |

2.MP ऑनलाइन कियॉस्क- MP ऑनलाइन कियॉस्क के माध्यम से नगद भुगतान द्वारा परीक्षा शुल्क भरने की सुविधा उपलब्ध है । नगद भुगतान करने पर MP ऑनलाइन द्वारा निर्धारित कियॉस्क शुल्क अतिरिक्त लागू होगा|

3.MP ऑनलाइन नागरिक भुगतान गेटवे - MP ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध नागरिक भुगतान गेटवे के माध्यम से नेट बैंकिंग / क्रेडिट / डेबिट कार्ड के द्वारा ऑनलाइन भुगतान करने की सुविधा उपलब्ध है । नागरिक भुगतान गेटवे द्वारा भुगतान करने पर गेटवे प्रभार / संबंधित बैंक का नेट बैंकिंग शुल्क अतिरिक्त लागू होगा |

शुल्क वापसी, यदि लागू हो तथा प्रबंधन द्वारा अनुमोदित हो, केवल इंटरनेट बैंकिंग और डेबिट / क्रेडिट कार्ड के माध्यम से केवल परीक्षा शुल्क के लेनदेन के लिए ही इस्तेमाल किया जाएगा | इस नीति के अंतर्गत निसंदेह परीक्षा शुल्क (या उसके भाग) की वापसी का कोई प्रावधान नहीं है यद्दपि दोबारा परीक्षा शुल्क जमा हो गया हो तो |



परीक्षा केंद्र संबंधित

उम्मीदवार द्वारा निम्नलिखित दस्तावेजों को लाना जरूरी है:

1. प्रवेश पत्र

2. फोटो पहचान पत्र (एडमिट कार्ड पर उल्लेख अनुसार)

उम्मीदवार की फोटो छवि और हस्ताक्षर दोनों प्रवेश पत्र और फोटो पहचान पत्र पर स्पष्ट और सुपाठ्य होना चाहिए। उम्मीदवार यदि इन दोनों या किसी एक दस्तावेज के बिना परीक्षा केंद्र पर आता है तो उम्मीदवार को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

उम्मीदवारों को संबंधित परीक्षा केंद्र पर के निर्दिष्टित परीक्षा समय से कम से कम 60 (साठ) मिनट पूर्व उपस्थित होना आवश्यक हैं। उम्मीदवार को 120 मिनट की आवंटित परीक्षा अवधि को खोने से बचने के लिए अपने हित में समय पर परीक्षा केंद्र पहुचना सुनिश्चित करना चाहिए। किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा के प्रारंभ होने के बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

उम्मीदवार केवल आवेदन फार्म भरते समय ही कंप्यूटर आधारित परीक्षा शहरों की सूची में से उसका / उसकी पसंद के शहर का विकल्प चुन सकता हैं |



विविध

सीपीसीटी परीक्षा लगभग हर दो महीने में आयोजित की जा रही है, पोर्टल में अनुमानित परीक्षा तिथियां पूर्व-घोषित की जाती हैं। परीक्षा केंद्रों की उपलब्धता के आधार पर, संभावित या घोषित परीक्षा तिथियों को किसी भी परिस्थिति और/या प्रबंधन निर्णयों के अनुसार बदला/बढ़ाया जा सकता है। इसकी सूचना उपयुक्त माध्यम से दी जाएगी।

उम्मीदवारों के लिए सहायता केंद्र, राष्ट्रीयकृत बैंक अवकाश को छोड़कर सभी कार्यदिवस (रविवार सहित) पर सुबह 08.00 बजे से रात 11.00 बजे के बीच उपलब्ध है। यदि सीपीसीटी परीक्षा राष्ट्रीयकृत बैंक अवकाश के दिन पर आयोजित की जाती है तो सहायता केंद्र भी परिचालन में रहेगा । सहायता केंद्र अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषा में उपलब्ध है । सहायता केंद्र का नंबर सीपीसीटी पोर्टल पर प्रदर्शित किया गया है

सीपीसीटी स्कोर कार्ड, स्कोर कार्ड में अंकित तारीख से सात साल तक के लिए मान्य है।

उम्मीदवारों के अभ्यास हेतु माक परीक्षा सुविधा सीपीसीटी पोर्टल पर उपलब्ध है । यह सुविधा परीक्षा में टाइपिंग का अभ्यास करने के लिए सक्षम होगी तथा उम्मीदवार को परीक्षण सुविधा, CPCT पैटर्न, परीक्षण स्क्रीन इंटरफेस के साथ परिचित कराने में सक्षम होगी । CPCT पोर्टल पर उपलब्ध परीक्षण इंटरफेस परीक्षा केंद्र पर उम्मीदवारों को दिखने वाले इंटरफेस की एक झलक होगा। माक परीक्षण इंटरफेस का उद्देश्य केवल उम्मीदवार को वास्तविक परीक्षण इंटरफेस के साथ परिचित बनाने का अवसर प्रदान करना है।

परीक्षार्थी को केवल 120 मिनट पुरे होने के पश्चात्‌ ही परीक्षा हॉल छोड़ने की अनुमति दी जाएगी। यदि परीक्षार्थी ने निर्धारित समय से पहले भी सवालों का प्रयास कर लिया है तो भी जमा करने का बटन केवल परीक्षा अवधि के समाप्त होने के बाद ही सक्रिय होगा । जब तक निरीक्षक सभी उम्मीदवारों को हॉल छोड़ने के लिए निर्देश नहीं करते परीक्षार्थी को अपनी ही जगह बैठे रहने की सलाह दी जाती है।

यदि उमीदवार आवंटित परीक्षा केन्द्र पर निर्धारित तिथि पर परीक्षा में शामिल नहीं हो सका है तो उमीदवार को नया आवेदन करना होगा|

एक बार भुगतान सफलतापूर्वक हो जाने के बाद उम्मीदवार परीक्षा के लिए निर्धारित हो जाता है, प्रवेश पत्र उम्मीदवार के लॉगिन अकाउंट में परीक्षा तिथि से 7 दिन पहले से परीक्षा के दिन तक ऑनलाइन उपलब्ध रहता है। उम्मीदवार को आवंटित परीक्षा केन्द्र पर एक प्रिंट आउट प्रस्तुत करना अनिवार्य है|